
शेखोपुरसराय:-नीमी गाँव में सोमवार का दिन मानवीय सेवा और सामाजिक समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बना, जब गाँव के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार उर्फ़ मंगल सिंह ने सैकड़ों गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया. इस अवसर पर सुबह से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.कार्यक्रम में न केवल कंबल वितरित किए गए, बल्कि वहाँ पहुंचे लोगों के लिए सुबह की चाय-नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई.

ग्रामीणों ने बताया कि नीमी गाँव में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कंबल वितरण का आयोजन कभी नहीं हुआ था.कार्यक्रम के दौरान मंगल सिंह ने कहा, “यह आयोजन मेरे माता-पिता, जय रानी देवी और कमेंद्र सिंह के सौजन्य से उनके आशीर्वाद में किया गया है. सर्दी के इस मौसम में गरीबों को कंबल देकर उनकी मदद करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ठंड से बचाव के लिए इस तरह के प्रयास को मैं पुण्य कार्य मानता हूँ.


इस अवसर पर मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहब, ब्रजेश कुमार सुमन, भाषो सिंह, पंकु सिंह, राम पदारथ सिंह, अवधेश पासवान, पंकज सिंह रामकिशोर सिंह. जयनन्दन सिंह और शेखोपुरसराय प्रसिद्ध कपड़ा वेवसाई सुरेन्द्र प्रसाद व उनके पुत्र पप्पू कुमार सहित दर्जनों अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.कंबल और भोजन पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. कई बुजुर्गों और महिलाओं ने मंगल सिंह और उनकी परिवार को दिल से धन्यवाद दिया.

नीमी गाँव के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा की एक नई मिसाल कायम की है.मंगल सिंह का यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है. और यह दिखाता है कि सामूहिक प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।