रात के अंधेरे में सड़क पर निकल कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने लगी लोजपा नेत्री सीमा सिंह

Please Share On

Barbigha:-भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री सह लोजपा (रा) की वरिष्ठ नेत्री सीमा सिंह के द्वारा मंगलवार की रात्रि बरबीघा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर रात के अंधेरे में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. उनके साथ उनके पति तथा समाजसेवी सौरभ कुमार भी साथ रहे.

गौरतलब हो कि शहर के विभिन्न इलाकों में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, समाजसेवी संगठनों और स्थानीय लोग गरीब और बेसहारा लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण कर रहे है. बीती रात, लोजपा नेत्री सीमा सिंह के द्वारा एक विशेष अभियान के तहत, फुटपाथों, बस स्टैंड, हॉस्पिटल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए.



उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुंचना है, जिन्हें ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा मदद की जरूरत होती है.उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रहेंगी.उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.उनके द्वारा थाना चौक, हटिया मोड़, बस स्टैंड, होटल और ढावा का स्टाफ, सरकारी अस्पताल के कर्मचारी और मरीज सहित अन्य लोगो के बीच कम्बल बांटा गया.

Please Share On