
Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई शेखपुरा के द्वारा सीबीएसई के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.यह आयोजन नालंदा सहोदया क्लस्टर के तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें नालंदा सहोदया क्लस्टर के कन्वेनर विपिन कुमार, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर

सुधांशु शेखर, राहुल कुमार, सरला प्रसाद, संजय कुमार, श्रीकांत पांडे, प्रिंस पीजे, बिनोद कुमार आदि शामिल थे.कार्यशाला का आयोजन नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर मंथन को लेकर किया गया. जिसके रिसोर्स पर्सन सह डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर बिनोद कुमार थे.


उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी शिक्षकों को दी. इस कार्यशाला में बरबीघा के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के लगभग 200 शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने भाग लिया.
