डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई.शिक्षकों एवं बच्चों ने स्वामी जी को अनूठे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी.बच्चों ने फूल की पंखुड़ियों से स्वामी विवेकानंद जी की जीवंत तस्वीर जमीन पर उकेरी और उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए.इस अवसर पर इंटर हाउस स्पीच कॉन्टेस्ट भी

आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने युवाओं से राष्ट्र को मजबूत करने वाली सोच विकसित करने एवं सर्वधर्मसमभाव की भारतीय परंपरा को मजबूत कर राष्ट्र की गौरवपूर्ण वैश्विक छवि निर्मित करने का आह्वान किया.



किशोरों से आभासी दुनिया के मायाजाल से निकलकर वास्तविकता में प्रवेश करने एवं ज्ञान-कौशल हासिल करने का आह्वान किया. कॉन्टेस्ट में अनंगपाल, जोया रजा, स्तुति एवं सुयशस्वी के उद्बोधन काफी उत्कृष्ट रहे.वही प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित कई अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे.

Please Share On