अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से टकराई बाल बाल बचे लोग

Please Share On

शेखपुरा:- रविवार की सुबह नगर क्षेत्र के खंडपर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से जा टकराई। इस घटना में सड़क किनारे खड़े लोग बाल बाल बच गए। वहीं कुछ लोगों ने नाले के ऊपर कूद कर अपनी जान बचाई। 

बोलेरो दल्लू चौक से चांदनी चौक की तरफ तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान खंडपर स्थित विद्युत पोल से सीधे टकरा गई। वाहन टकराने के बाद गाड़ी विपरीत दिशा में आकर घूम गई। घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना में चालक जख्मी हो गया। इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी।जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने क्रेन के माध्यम से गाड़ी को कब्जे में ले लिया।



घटना में जख्मी वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, इसी दौरान घुमावदार मोड़ पर संतुलित होकर खंभे से टकराकर रुक गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई। वहीं जदयू नेता भुवनेश्वर प्रसाद के यहां काम करने वाले कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए।

Please Share On