
Barbigha:-वर्तमान में डाक विभाग सेवाओं के मॉल के रूप में काम कर रहा है. दैनिक जीवन की जरूरत के हिसाब से डाक विभाग लोगों को दो सौ तरह की सुविधाए प्रदान कर रहा है.डाक विभाग अब सिर्फ डाक बांटने तक सीमित नहीं रहा है. डाक विभाग केवल सुविधा ही प्रदान नहीं कर रहा बल्कि लोगों के लिए कमाने का प्रमुख जरिया भी बन चुका है. उक्त बातें बिहार डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने नवीनीकृत बरबीघा डाकघर की उद्घाटन के अवसर पर कहा.इससे पहले बरबीघा पहुंचते ही डाक कर्मियों के द्वारा ढोल बजा बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.इस दौरान डाकघर के परिसर में पौधारोपण करने के साथ-साथ अनिल कुमार के द्वारा परिसर में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर डाक कर्मियों के साथ सेल्फी भी ली गई.

कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी तथा भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा समाजवादी नेता शिवकुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार उपस्थित रहे.सभी लोगों का स्वागत नवादा सर्कल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी के द्वारा गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर किया गया.


कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डॉ पूनम शर्मा ने कहां कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी. बिहार के लोगों का डाक विभाग पर एक बार फिर से भरोसा जागा है, तो उसके सबसे महत्वपूर्ण कड़ी अनिल कुमार है.उनके जैसा अधिकारी ना तो डाक विभाग को कभी पहले मिला और ना आगे कभी मिलेगा.वहीं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भी अपने संबोधन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की गई.वही चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया लोग डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनते हुए छोटा सा छोटा सामान विदेश में बेचकर लाखों रुपया का महीना कमा सकते हैं.

डाकघर देश के लिए लोगों को पूरी सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ग्राहक खोज कर भी देने का काम कर रहा है.बिहार के कुल 46 डाक घर में यह सुविधा बहाल की गई है जिसमें शेखपुरा डाकघर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग में कई ऐसे लोगों के उदाहरण मिल जाएंगे जो विभाग से जुड़कर लाखों रुपए का महीना विभिन्न माध्यमों से कमा रहे है.कुल मिलाकर कहे तो डाकघर सेवाओं के मॉल के रूप में काम करने के साथ-साथ लोगों के लिए कमाने का एक प्रमुख जरिया भी बना हुआ है.वही बरबीघा डाकघर के जीर्णोद्धार के लिए सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार के साथ-साथ तमाम कर्मीयों ने अनिल कुमार का दिल से आभार प्रकट किया.
अरुण कुमार ने बताया कि बरबीघा डाकघर का लगभग 20 लाख से अधिक की राशि से जीर्णोद्धार करते हुए इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. कैंपस में महिलाओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था करने के साथ-साथ सोलर प्लेट, आदि लगा दिया गया.शॉर्ट सर्किट नहीं हो इसके लिए बिजली के वायरिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया है.वर्किंग हॉल में ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था भी कर दी गई है. कार्यक्रम में मंच संचालन का काम श्रवण कुमार बरनवाल ने किया. इस कार्यक्रम में शेखपुरा के सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार, नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.