शेखपुरा पुलिस में एक व्यक्ति को किया गि*रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:- नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में संलिप्त फरार चल रहे आरोपी को टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही अपहृत नाबालिग छात्रा को सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा के नगर क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ से अपहृत नाबालिक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया,

जबकि शेखपुरा रेलवे` स्टेशन से अपहरण कर्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरपुर गांव निवासी रविंद्र यादव के पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले अपहृत छात्रा के परिजनों ने अपहरण के संबंध में स्थानीय थाने में नीरपुर गांव के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.



पुलिस ने जांच के आधार पर एक को पकड़ लिया है. जल्दी ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Please Share On