बरबीघा पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी का किरण देवी की अगुवाई में हुआ जोरदार स्वागत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित जय भीम जय बापू और जय संविधान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शहर बिहार प्रभारी सुशील पासी का लोगों द्वारा जमकर स्वागत किया गया. आगमन के दौरान उन्होंने महावीर चौक पर स्थित दलित विकास समिति में स्थित भीमराव अंबेडकर सहित श्री कृष्ण सिंह चौक पर स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

इस दौरान नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद किरण देवी की अगुवाई में हजारों लोगों के द्वारा उनका फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया. उनके आगमन के दौरान भारी भीड़ देखी गई. जगह-जगह सुशील पासी का जोरदार स्वागत किया गया.इस दौरान लोग जय भीम जय संविधान का नारा भी लगाते रहे. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सुशील पासी ने कहा कि कुछ लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं.



जो गरीब और असहाय लोगों के हक में ठीक नहीं है वहीं वार्ड पार्षद किरण देवी ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान में हर वर्ग हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने संविधान बनाते समय कभी भी भेदभाव नहीं किया.लेकिन कुछ लोग इसमें छेड़छाड़ करके गरीब तबके के लोगों का हकमारी करना चाहते हैं. इस अवसर पर किरण देवी और सुशील पासी ने एक स्वर में गरीब और असहाय लोगों को एकजुट होने का आवाहन किया गया.

Please Share On