
Barbigha:-श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा में गुरुवार की देर संध्या तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड से पहुंचे व्यवसायी दंपति सहित कुल 10 लोगों का तुलादान किया गया.इस संबंध में गौशाला समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया झारखंड के जमशेदपुर में स्थापित एयरवेज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार और उनकी पत्नी जुली कुमारी के द्वारा अपने कंपनी के सीएसआर फंड से 35 लाख रुपया

गौशाला को दिया गया है. राशि से गौशाला में गायों के लिए अत्यधुनिक शेड का निर्माण किया जा रहा है.दोनों पति-पत्नी ने गौशाला में तुलादान करने की इच्छा जाहिर की थी. इसी के तहत विशेष तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुलादान कार्यक्रम में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंह के पुत्र आदित्य कुमार और पौत्र एकांश कुमार, स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर तथा उनके दो पुत्र आस्तिक और स्वास्तिक के अलावा कुल 10 लोगों का तुलादान किया


गया.तुलादान कार्यक्रम के तहत तराजू के एक पलड़े पर व्यक्ति को जबकि दूसरे पलड़े पर व्यक्ति के बजन जितना ही गायों को खिलाई जाने वाले ,चोकर, गुड़, चना, आदि रखा जाता है.गौशाला में तुलादान करने से लोगों को कष्टो से मुक्ति मिलने के साथ साथ गौशाला में रहने वाली गायों के लिए चारे का प्रबंध भी हो जाता है.मनीष कुमार ने बताया कि गौ सेवा के प्रति लोगों की समर्पित भावना के कारण बरबीघा का श्री कृष्ण गौशाला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है.

बरबीघा के सनातन प्रेमी अपने अधिकांश शुभ कार्यो में गौशाला को भी साक्षी बना रहे है.गौशाला में लोग अब बढ़चढ़ कर दान दे रहे हैं. वहीं गौशाला के कोषाध्यक्ष ने बताया कि तुला दान एक सकारात्मक कर्म है, जिसे धार्मिक, मानसिक और भौतिक रूप से लाभकारी माना जाता है.यह व्यक्ति को न केवल पुण्य अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उसकी आत्मा को शांति और संतोष भी प्रदान करता है.
इस अवसर पर आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, डॉ आनंद कुमार, राजीव कुमार,अमित डोकानिया, रामसागर प्रसाद, शंकर साव, अंजू गुप्ता आदि लोगो उपस्थित रहे.