भाजपा की जीत पर शेखपुरा में भी मनाया गया जश्न..डॉक्टर पूनम शर्मा भी हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद रविवार को शेखपुरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया गया.पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के चांदनी चौक पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर,अबीर गुलाल लगाकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी जाहिर की.इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए.

मौके पर उपस्थित भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रमाण है.दिल्ली की जनता ने आप पार्टी के शीशमहल को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया है. भाजपा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की सभी वर्गों के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल को प्राथमिकता दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सभा 225 से अधिक सीट जीत कर इतिहास रचेगी.



वही पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोग भाजपा के सबका साथ और सबका विकास मॉडल के साथ हैं.आने वाले समय में दिल्ली देसी नहीं बल्कि विश्व के सबसे विकसित राजधानी की श्रेणी में खड़ा होगा.वहीजिला प्रवक्ता ई.सचिन सौरभ ने कहा यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व में,अमित शाह जी की कुशल स्ट्रेटजी,भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है.

आगे ही इसी तरह से जनता जनार्दन का प्रचंड आशीर्वाद बिहार में भी एनडीए गठबंधन को मिलेगा.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवल पासवान एवं राजीव सिन्हा,जिला प्रवक्ता विभूति कुमार सिंह,बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह,बरबीघा नगर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सतीश विद्यार्थी,शेखपुरा नगर मंडल अध्यक्ष रंजन चौहान,महामंत्री रवि वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल गोयल,ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार, युवा मोर्चा के महामंत्री शैलेश बिंद एवं श्री कृष्ण मुरारी,अरविंद हरिओम,मुकेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Please Share On