भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्री राम कथा यज्ञ सह साई महोत्सव.लोगों के बीच पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार ने परोसी खिचड़ी

Please Share On

Barbigha:-तेउस गाँव मे चल रहे श्री राम कथा यज्ञ सह साई महोत्सव का मंगलवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार पहुंचे.गांव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.गांव पहुंचकर विधायक में सबसे पहले सूर्य मंदिर और ठाकुरबाड़ी में जाकर भगवान से आशीर्वाद दिया.मौके पर मुखिया सिंकू कुमारी, समाजसेवी गोपाल कुमार, रुपेश कुमार राजू आदि के द्वारा अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा भंडारे में पहुंचे लोगों के बीच प्रसाद के रूप में बनाए गए खिचड़ी का वितरण भी किया गया. मौके पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि आज बरबीघा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह रूप लाला बाबू की धरती पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.



यह धरती ना केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से भी काफी समृद्ध रही है.यहां प्रत्येक साल आयोजित होने वाला साई महोत्सव लोगों के लिए एक प्रमुख धार्मिक उत्सव बन चुका है. उन्होंने लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत करने के लिए समस्त ग्रामीणों को साधुवाद भी दिया.

वहीं मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने कहा कि दो फरवरी को कलश यात्रा से शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को भंडारे के साथ सम्पन हो गया. अंतिम दिन दस हज़ार से अधिक लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया. आसपास के गांव के अलावा दूर दराज के दर्जनों गांव से लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ भंडारा शाम 6:00 बजे तक चलता रहा.इस दौरान गांव में मेले जैसे माहौल देखने को मिला.

इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु,सुरेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र ठाकुर, धीरज कुमार, सुभाष कुमार, शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On