पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सामास विष्णु धाम..पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ की राशि की दी मंजूरी

Please Share On

Barbigha:-उत्तर भारत के तिरुपति के रूप में विख्यात हो रहे सामस विष्णु धाम मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंजूरी मिल गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी दे दी है. दरअसल 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा के दौरान गगौर गांव पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने 29 करोड रुपए की लागत से विष्णु धाम मंदिर के समग्र विकास करने की घोषणा की थी. जिसके आलोक में विभाग के द्वारा एक महीने के अंदर लगभग 15 करोड रुपए की राशि विकास कार्य के लिए आवंटित कर दी गई है. इस राशि से मंदिर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में कई सारे विकास कार्य भी किए जाएंगे.सामस विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है.



इस संबंध में मंत्री अशोक चौधरी के करीबी तथा बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आवंटित राशि से अतिथि ग्रह का निर्माण, खुले मैदान में मेला स्थल का सौंदर्य करण पार्किंग, सड़क और तालाब की सफाई, पुजारी के लिए विश्राम गृह, प्रसाद बेचने के लिए दुकान का निर्माण, मंच और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

आवंटित राशि में से 5 करोड रुपए वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही खर्च किए जाएंगे. मंत्री अशोक चौधरी के इस पहल से क्षेत्र के भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है.

Please Share On