
Barbigha:-बरबीघा के रहने वाले प्रबोध कुमार उर्फ फुलटून सिंह को राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाया गया है.सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार विद्यार्थी के द्वारा उनका मनोयन किया गया. प्रबोध कुमार बरबीघा के रामपुर सिंड़ाय गांव के रहने वाले हैं.

इस अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे.इनके मनोनयन पर राजद के लोगों में खुशी देखी जा रही है.वही खुशी व्यक्त करते हुए प्रबोध कुमार उर्फ फुल्टन सिंह ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई वह उसकी पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्भर करेंगे. पर संभालते ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बूढ़े हो चुके नीतीश कुमार से ऊब चुका है.


बिहार को अब नई दिशा में ले जाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत है. हमारे पार्टी के युवा नेता तेजस्वी यादव के छोटे से कार्यकाल में बिहार के लोगों ने उनके कार्यशैली को देखा है.तेजस्वी यादव के अंदर सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता है. वर्तमान एनडीए सरकार जनता को विकास के नाम पर मूर्ख बना रही है.बिहार में अफसर शाही राज हावी है. आम जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.

इसलिए अब बिहार को बदलने का समय आ गया है. जनता ने चाहा तो इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी. नई सरकार नई ऊर्जा के साथ बिहार और बिहार के लोगों के लिए काम करेगी.उन्होंने पार्टी के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किये. इनके मनोनयन पर राजद के राजकुमार सिंह, बालेश्वर यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता संदीप भारती, राहुल कुमार आदि ने बधाई दी है.