
Barbigha:-स्थानीय एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानी की मंगलवार की दोपहर खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला बरबीघा और बभनबीघा.इस संबंध में आयोजक संतोष कुमार शंकु ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी शामिल होंगे.

फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹200000 और उपविजेता टीम को ₹100000 इनाम के तौर पर दिया जाएगा वही मैन ऑफ द सीरीज को ₹21000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा दोनों ही टीमों को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी.फाइनल मुकाबला का प्रसारण फेसबुक चैनल से पूरा लाइव और यूट्यूब चैनल SS लाइव पर किया जाएगा.


संतोष कुमार सिंह को ने बताया कि फाइनल मुकाबला हेतु भव्य तैयारी की जा रही है. गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. लीग मैच में नॉकआउट के आधार पर पहले 8 टीम अपना मुकाबला हार कर बाहर हो गई थी. इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था. क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद सोमवार को पहला सेमी फाइनल मुकाबला बभनबीघा और जमुई के बीच खेला गया.

जमुई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और निर्धारित 16 ओवर में 174 का स्कोर खड़ा कर पाई जवाबी पारी खेलने उतरी बभनबीघा की टीम को हालांकि शुरुआत में झटके लगे. लेकिन उसने 10 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली.वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बरबीघा और शेखोपुर के बीच होना था. लेकिन शेखोपुर की टीम के नहीं पहुंचने के कारण बरबीघा को बाक ओवर दे दिया गया.
बभनबीघा और बरबीघा के बीच स्वर्गीय विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना तय हो गया है. आयोजक मंडली ने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों से पहुंचने का आग्रह किया है.