धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट का वार्षिकोत्सव समारोह.NEET सहित अन्य विधाओं में सफल छात्र हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जिले प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का 27वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हेड क्वार्टर डीएसपी ज्योति कश्यप शामिल हुई. वही विशिष्ट तिथि के तौर पर डॉ के पुरुषोत्तम डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह डॉ रामाश्रय प्रसाद,प्रो रमाकांत सिंह,राहुल कुमार प्रिंस पीजे, विपिन शर्मा
संजीत कुमार,पिंकेश आनंद शंभु प्रसाद आदि लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इसके बाद प्राचार्य सुधांशु शेखर और निर्देशक रोहित सिंह के द्वारा सभी आगत अतिथियों को मोमेंटो, शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर समारोह की शुरुआत की गई.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, नाटक और बायोपिक प्रस्तुत किया गया.पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित देश के मशहूर उद्योगपति रहे रतन टाटा के जीवनी पर प्रस्तुत की गई बायोपिक ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.



कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया कठपुतली नृत्य को भी लोगों ने खूब सराहा.इस समारोह में हजारों की संख्या में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए थे.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे आयुष राज को अपने पहले ही प्रयास में नीट में सफलता अर्जित करने के लिए सम्मानित भी किया गया.वही बोर्ड टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को लालो पांडे मेधा पुरस्कार प्रदान किया गया.इसके अलावा जिला एवं सहोदया स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और ट्रैक सूट दी गई.

राज्य स्तर पर वेहतरीन प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य राज को विशेष पुरस्कार दिया गया. कुल मिलाकर सुबह 11:00 शुरू हुआ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम देर शाम तक रंगारंग प्रस्तुति के साथ चलता रहा. वही इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना,सालभर की उपलब्धियों का उत्सव मनाना,शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध मजबूत करना,सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना, तथा प्रतिभाशाली छात्रों को उचित सम्मान देना होता है. कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख वक्ताओं द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की

Please Share On