एक्सेलेंस कॉन्वेंट की सोनाली सिमुलतला मेंस में हुई सफल

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा की छात्रा सोनाली ने सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.विद्यालय ने विगत वर्ष में भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था. इसी कड़ी को जोड़ते हुए इस बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मेंस परीक्षा के पहले लिस्ट में सोनाली कुमारी रौल (2460095) ने सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता

हासिल कर अपने परिवार के साथ–साथ विद्यालय का भी नाम रौशन किया है. सोनाली निमिगांव निवासी बुलबुल सिंह की पुत्री है. विद्यालय के प्रिंसीपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने विद्यालय में एक समारोह का अयोजन कर सोनाली को सम्मानित किया. सिमुलतला का मेंस परीक्षा कुल 300 अंकों का होता है.जिसमें से सोनाली ने 247 अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.



विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार ने भी सोनाली को बधाई दिया.वही प्राचार्य पिंकेश आनंद ने बताया कि
विद्यालय में 20 मार्च को “टैलेंटेड-20 परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.इसके तहत गरीब मेधावी बच्चों के लिए कंपटीशन की तैयारी करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.

सिमुलतला के साथ–साथ अन्य सभी प्रतियोगि परीक्षाओं जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, बी०एच०यू०, आर के मिशन, नवोदय इत्यादि सभी विद्यालय में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बच्चे सफल होकर कीर्तिमान रच रहे हैं.

Please Share On