
Sheikhpura: कोर्ट परिसर के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां रसगुल्ला खाने के कुछ ही मिनटों बाद 60 वर्षीय बाल्मीकि बिंद की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार, मृतक बाल्मीकि बिंद कोसुम्भा गांव के निवासी थे। मंगलवार को वे अपनी पत्नी और कुछ ग्रामीणों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे थे।

इस दौरान वे नाश्ते के लिए एक होटल गए, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिठाई खाने के कुछ ही क्षणों बाद बाल्मीकि बिंद अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया


उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं और मौत के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।बाल्मीकि बिंद मूल रूप से नौरंगा गांव के निवासी थे, लेकिन वे अपनी ससुराल में बस गए थे, क्योंकि उनके ससुर की कोई संतान नहीं थी। उनकी मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल यह सवाल बना हुआ है कि उनकी तबीयत रसगुल्ला खाने से बिगड़ी या फिर कोई अन्य कारण था।

परिजनों ने इस घटना की जांच की मांग की है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। वहीं, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और स्थानीय प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है।