शेखपुरा जिला निर्माता के एकमात्र सुपुत्री का हुआ नि/धन.. गांव में दौड़ी शो/क की लहर

Please Share On

Barbigha:-बेगूसराय लोकसभा के पूर्व सांसद सह शेखपुरा जिला के निर्माता रहे स्व० राजो सिंह की एकमात्र सुपुत्री का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया.उन्होंने पटना स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिया.वे रिश्ते में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और शेखपुरा जिला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार की फुआ थी.

स्व राजो बाबू की एकमात्र सुपुत्री उषा सिंह को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उधर खबर मिलते ही विधानसभा छोड़कर बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत अस्पताल के लिए रवाना हो गए.हालांकि डॉक्टर के अथक प्रयास के बाद भी उषा सिंह को बचाया नहीं जा सका.उषा सिंह ने लगभग 80 बर्ष की उम्र में गुरूवार की संध्या 5 बजे के आसपास अंतिम सांस लिया.



मौके पर पहुंचकर विधायक सुदर्शन कुमार ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. विधायक ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके सिर के ऊपर से एक अभिभावक का साया उठ गया है.वही विधायक के छोटे भाई और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार ने कहा कि बुआ ने बचपन से ही हमसबो को एक मां की तरह प्यार दिया था.हर सुख दु:ख में उनका हमेशा साथ मिलता रहता था. उन्होंने भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया.

उषा सिंह के मौत के बाद उनके पैतृक गांव शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां में भी शोक की लहर दौड़ गई है. उनके आकस्मिक निधन पर हथियावां गांव निवासी सियाराम सिंह, मुखिया जयराम सिंह, गोपाल कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार शंकु सहित कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Please Share On