हिंदुस्तान ओलंपियाड में संत मेरीस के ज्ञानेन्द्र सिंह बने जिला टॉपर

Please Share On

Barbigha:-प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के अष्टम वर्ग के छात्र ज्ञानेन्द्र सिंह ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्रथम रैंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.वहीं अष्टम वर्ग के सुमन सागर द्वितीय रैंक लाकर जिला सेकंड टॉपर रहे.वर्ग षष्ट के दिव्यांशु करण जिला सेकंड टॉपर बने.

असीम कुमार वर्ग षष्ट तृतीय स्थान लाकर जिला थर्ड टॉपर बने.इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य ने कहा की यह हमारे संस्थान के लिए बहुत ही हर्ष की बात है की हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हमारे विद्यालय से ही है.उन्होंने अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा की आप सभी लोग इस तरह के ओलंपियाड परीक्षा में बच्चों को जरूर भाग दिलाए ताकि उनकी प्रतिभा दिखा सके.
मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह के पिता मुन्ना कुमार के कहा की मैं इस सोच के साथ अपने बच्चों भाग नहीं दिलाया था की हमारा बच्चा जिला टॉपर बने



बल्कि उसमें वर्तमान समय के प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी और डर दूर हो सके. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे, निदेशिका दीप्ति केएस एवं संस्थान के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने सभी सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.ज्ञातव्य हो की इन सभी बच्चों को 29 मार्च 2025 को हिंदुस्तान ओलंपियाड की ओर से पटना के बोरिंग रोड समीप ए एन कॉलेज पटना में बिहार के गवर्नर एवं बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Please Share On