
Barbigha-बिहार स्थापना दिवस पर बरबीघा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.हाई स्कूल सर्वा के खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार शामिल हुए. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बरबीघा ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल जी एवं खेल शिक्षक विशाल ने किया. निर्णायक के रूप में आचार्य गोपाल जी, विशाल, नवीन कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, संध्या कुमारी एवं परमानंद पाठक आदि शिक्षकों ने योगदान दिया.विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.


वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी संत मेरीस स्कूल की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा बिहार दिवस और बिहार विभाजन को लेकर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई. साथ ही लोगों ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक भी किया. मुख्य अतिथियों ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है.

तन को स्वस्थ रखने के लिए खेल और व्यायाम बहुत जरूरी है. अब तो खेलकूद के माध्यम से भी लड़के और लड़कियां अपना जीवन संवार रही हैं. इसलिए पढ़ने लिखने के साथ साथ विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा खेल में बेहतर करने का अवसर तलाश करते रहना चाहिए.इस अवसर पर सिटी मैनेजर, दीनदयाल, सर्वा मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, आचार्य गोपाल जी, रवि कुमार,विशाल इत्यादि उपस्थित रहे.