25 मार्च को बरबीघा आयेंगे जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

Please Share On

Barbigha:-जनसुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर आगामी 25 मार्च को जिले के बरबीघा का दौरा करेंगे.इस अवसर पर वे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.इस कार्यक्रम की जानकारी जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन मुकेश ने दी.कैप्टन मुकेश ने बताया कि प्रशांत किशोर के शेखपुरा जिले में प्रवेश करते ही पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.

प्रशांत किशोर का दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ जनसुराज पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर का यह दौरा न केवल शेखपुरा के लोगों के लिए बल्कि डॉ श्री कृष्ण सिंह जैसे महान नेताओं के योगदान को याद करने का भी अवसर प्रदान करेगा.



जनसुराज पार्टी जनता की आवाज को मजबूत करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल होंगे.

Please Share On