
Barbigha-वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत एवं प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसित बालक सौरव के शिक्षण की व्यवस्था का जिम्मा बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल ने ले लिया है. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सौरव को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की उनके विद्यालय को जिम्मेदारी देने का आग्रह जिलाधिकारी महोदय से किया गया था. जिसकी अनुमति के पश्चात आज सौरव का नामांकन डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में किया गया.

उन्होंने बताया कि सौरव के शिक्षण के साथ-साथ वाहन जरूरतों, बुक्स, यूनिफार्म आदि की निःशुल्क व्यवस्था भी उनका विद्यालय करेगा.ज्ञात हो कि शेखपुरा जिले के शेखोपुर प्रखंड स्थित किशनपुर गाँव के आठ वर्षीय बालक सौरव ने तालाब में डूब रहे तीन बच्चों की जान बचाई थी.जिसके बाद उसका चयन वीर बाल दिवस के अवसर पर देश भर से सम्मानित होने वाले बहादुर बच्चों की श्रेणी में हुआ और बीते छब्बीस दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उसे वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सौरव से बातचीत की थी एवं उसे शाबाशी दी थी.सौरव बेहद ग़रीब परिवार से आता है.सौरव के पिता पिंटु राउत एवं माता रेखा देवी मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं.बेटे के शिक्षण की व्यवस्था हो जाने पर परिवार खुश है.
