
Barbigha:- सोमवार की संध्या शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर औंधे फरीदपुर गांव के पास घटित सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान फरीदपुर गांव निवासी स्वर्गीय कारू पंडित के पुत्र राजो पंडित के रूप में किया गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र जतन पंडित ने बताया कि वह संध्या में घर से प्रत्येक दिन टहलने के लिए निकलते थे. सोमवार की संध्या भी वह टहलने के बाद वापस घर लौट रहे थे.

करीब 6:00 बजे के आसपास सड़क पार करने के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने राजो पंडित को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.हालांकि परिजन उसे हायर सेंटर ना ले जाकर बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर चले गए.


जहां डॉक्टर ने देखते ही राजो पंडित को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन अस्पताल में ही पहाड़ मार कर रोने लगे. उधर घटना में शामिल बाइक सवार दोनों युवको को भी गंभीर चोटें आई है.हालांकि दोनों युवक वहां से गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे.

वही ग्रामीणों ने बाइक को जप्त कर लिया है. घटना को लेकर शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.