प्रशांत किशोर के आगमन पर जोरदार स्वागत, जेसीबी से फूल बरसाये, श्रीबाबू की जन्मभूमि से किया बदलो बिहार का आह्वान

Please Share On

Barbigha:- भय,भूख,भ्रष्टाचार से दूर प्रदेश के युवाओं के शिक्षा,रोजगार को मुहिम बनाने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को बिहार केसरी की धरती  बरबीघा पर शानदार स्वागत किया गया.गंगटी मोड़ से प्रारंभ स्वागत का दौर थाना चौक , हटिया चौक पर श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण तक चला.बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पहले कैप्टेन मुकेश के साथ प्रशांत किशोर पर जेसीबी से फूलों की बारिश की गयी.

मौके पर उपस्थित कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह ने बरबीघा में बदलाव की आहट दिखा दी है। जोश से उत्साहित और पहली बार अपने बीच प्रशांत किशोर को पाकर समर्थकों की खुशी समर्थन में लगे नारों में दिखी। बरबीघा राज किया है राज करेगा के नारे ने सबका ध्यानाकर्षण किया. कैप्टन मुकेश ने कहा कि श्रीबाबू के जमाने में बिहार अग्रणी राज्य था,आज जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति की कमी से बरबीघा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए मुंह बाये खड़ा है.लोग बदलाव चाहते हैं और प्रशांत किशोर बेहतर बिहार के संकल्प के साथ खड़े हैं।



मौक़े पर अभय कुमार मंगलम,गोपाल जी,राजू दा,चमन जी,संगीता मुखिया,डॉक्टर दीपक ,मनोरंजन सिंह,रामशीष यादव ,मनोज सिंह,राजेश जी ,पंकज मुखिया ,आनंदी दास,नागेंद्र पासवान,दीपक कुमार,आनंदी पासवान,छोटू जी,सुधीर यादव,ब्रिज पासवान,अशोक पासवान,राजेंद्र साह,हरिलाल यादव ,कृष्णा यादव ,राजेंद्र कुमार मृणाल कौशिक,संतोष सिंह शो पूजन जी राजेंद्र कुमार,मृणाल यादव सहित सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया.

Please Share On