
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल के तीन बच्चो ने नवोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.विद्यालय धीरे-धीरे ही सही लेकिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में निरंतर सफलता दिलवाने का काम कर रहा है.खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि बच्चों में सफल होकर विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है.

सफल होने वाले बच्चों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव निवासी संतोष कुमार की पुत्री आराध्या सिंह (रौल-1234998), लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार का पुत्र मयंक कुमार (रौल-1303057) और नवादा जिला के शाम्बे गाँव निवासी श्याम किशोर का पुत्र रजनीश कुमार शामिल है. विद्यालय से इस बार कुल 7 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.सात में से तीन बच्चों ने सफल होकर विद्यालय को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है.


सफल बच्चों को विद्यालय में बुधवार को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. सफल बच्चों को विद्यालय के शिक्षक रामकुमार झा, विक्रम कुमार , बंटी कुमार, दीपक कुमार,पवन कुमार, इकबाल हसन , सुधांशु कुमार, शलोनी कुमारी, सविता कुमारी शादी में शुभकामनाएं देते हुए बेहतर भविष्य का कामना किया. गौरतललब हो की विद्यालय में नवोदय के अलावा सिमुलतला, आरके मिशन, सैनिक इत्यादि विद्यालयों के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.
