कांग्रेस में शामिल हुई किरण देवी..बरबीघा की राजनीति में हलचल हुई तेज

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 की वर्तमान वार्ड पार्षदा किरण देवी ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. पटना स्थित सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किरण देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.इस मौके पर बिहार के सह प्रभारी सुशील पासी, कृष्ण अल्लवरु के साथ-साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. गौरतलब हो की किरण देवी ने बहुत पहले ही बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ने का घोषणा किया था.

ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष के हाथों किरण देवी का कांग्रेस पार्टी का सदस्यता लेना बरबीघा में भी राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने बिहार के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर दलित समाज से आने वाले राजेश कुमार को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. राजेश कुमार वर्तमान में कुटुंबा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं. राजेश कुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही दलितों का झुकाव भी कांग्रेस की तरफ देखने को मिल रहा है.



किरण देवी भी इसी का एक उदाहरण मानी जा रही है.वही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद किरण देवी ने कहा कि देश और समाज की भलाई के लिए एक बार फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार के लोगों को सुशासन के नाम पर ठगा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह से थक चुके हैं. उनसे बिहार अब संभल नहीं रहा है.

ऐसे में अब किसी युवा को बिहार का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए. एनडीए सरकार ने हमेशा धर्म और जात के नाम पर लोगों को लगाकर राज करने का काम किया है.वहीं कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्म जाति और समुदाय को साथ लेकर देश पर शाशन किया. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी.वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारियां का वह हमेशा निर्वहन करने का काम करेंगे.

Please Share On