फिजिक्स में टॉपर करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha- इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस संकाय अंतर्गत फिजिक्स विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित वीके फिजिक्स क्लासेस में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.कोचिंग के संचालक वीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी हमारे संस्थान से विद्यार्थियों ने फिजिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

फिजिक्स विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में राजी कुमारी 94, सुधांशु कुमार 94, रिया कुमारी 93, सुहानी कुमारी 93, बाली कुमार 91, सत्यम कुमार 90, रंजन कुमार 90, अनिशा कुमारी 90, प्रहलाद कुमार 88, अंशु कुमारी 87, हर्षित राज 87, खुशी कुमार 86, श्वेता कुमारी 86, और रजनी कुमारी 86, विकास कुमार 86, ईफरा तशरीन, 86, नवनीत कुमार 86, चितरंजन पटेल 85, और शिवानी कुमारी 85 शामिल है. इसके अलावा सत्तर से अधिक अन्य विद्यार्थियों ने बजी 80 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.



कोचिंग संचालक ने बताया कि इस बार कुल 412 विद्यार्थियों ने उनके कोचिंग में फिजिक्स विषय की पढ़ाई की थी. इसमें से सभी ने सफलता हासिल करके पिछले कई वर्षों से चले आ रहे कोचिंग के 100% रिजल्ट की परंपरा को बरकरार रखा है.वीके सिंह ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है. उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह अपने जीवन के लक्ष्य को साधने के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहने का मंत्र दिया. संस्थान के टॉपर छात्रा राजी कुमारी ने कहा कि संस्थान के डायरेक्टर फिजिक्स को फीलींगस के साथ पढ़ाते हैं.

चित्रों के माध्यम से फिजिक्स को समझाने की उनकी आधुनिक तकनीक विद्यार्थियों के लिए बेहद कारगर सिद्ध होता है. कक्षा संचालन के दौरान समय-समय पर आयोजित होने वाले टेस्ट परीक्षा भी विद्यार्थियों के अंदर अपेक्षित सुधार करने का एक सशक्त माध्यम बनता है. वही सभी सफल विद्यार्थियों को कोचिंग के संचालक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना भी किया.

Please Share On