धन्यवाद डॉक्टर साहब जो कहा सो किया.. मोतियाबिंद के मरीजो का हुआ सफल ऑपरेशन

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में कुछ दिन पहले आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया गया. इस संबंध में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को आने और जाने के लिए नि:शुल्क वाहन और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी.उन्होंने कहा कि वे खुद ऑपरेशन के दौरान विरायतन में मौजूद रहे.

जब तक आखिरी मरीज का सफलता पूर्वक ऑपरेशन नहीं हो गया तब तक डॉक्टर ऋषभ कुमार वहां से टस से मस तक नहीं हुए.ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों से हाल-चाल लिया गया और सभी को सुरक्षित वाहन से घर के लिए रवाना किया गया. मरीज ने डॉक्टर ऋषभ कुमार के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की. मरीजो ने कहा कि जब तक डॉक्टर ऋषभ कुमार जैसे चिकित्सक समाज होंगे, तब तक गरीबों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.



वही डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगता है. गरीबों की सेवा करना उन्होंने अपने पिता डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह से सीखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा लोगो के लिए आगे भी निरंतर जारी रखेंगे. बताते चलें कि मेंहुस गांव में शिविर के दौरान लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क इलाज करके दवा वितरण किया गया था.

इस दौरान नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम ट्रस्ट विरायतन के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद के जांच की व्यवस्था भी की गई थी. डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि ट्रस्ट की संस्थापिका चंदना माता जी के सहयोग से अब तक हजारों लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है. इसके लिए उन्होंने चंदन माताजी का भी आभार प्रकट किया.

Please Share On