
Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा में रविवार को मगही कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कवि सम्मेलन की शुरुआत विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार,प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद, मगही मैगजीन सारथी के संपादक जयनंदन कुमार एवं अन्य समस्त कवि लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया.विद्यालय के प्राचार्य ई० पिंकेश आनंद के द्वारा आगत कवियों को अंग वस्त्र और स्कूल का डायरी देखकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान नालंदा के कवि रंजीत कुमार दुधु ने ” ई मोबाइल बा हमरा ले काल है” और “हम जीव ही चिड़ियाखाना के” नामक शीर्षक कविताओ का पाठ किया तो बच्चे से लेकर अभिभावक तक ठहाका मार कर हंसने लगे.कवि दयाशंकर बेधड़क ने “करेजवा फट जा है” नामक कविता के माध्यम से पिता और पुत्र के रिश्ते पर आधारित सामाजिक ताना-बाना का बखूबी चित्रण किया.वही नवादा के कवि कृष्ण कुमार भट्ट ने भी अपने हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब हंसाया. कवि सम्मेलन में लगभग एक दर्जन कवियों ने हिस्सा लिया.


सभी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. यह आयोजन हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में किया गया था. इस अवसर पर
विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभिन्न वर्ग के बच्चे और बच्चियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खासकर उन नोनीहालों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था. कवियों के हाथों सम्मानित होकर बच्चे भी काफी प्रसन्न दिखे.

पुरस्कृत किए गए टॉपर बच्चो में से साक्षी कुमारी, मोहन कुमार, मोनू कुमार, राजा बाबू, शिवांशु कुमार, सुधांशु कुमार, आकांक्षी कुमारी शामिल है. इस कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आए हुए देश के सुप्रसिद्ध कवियो ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम में आचार्य जयनंदन (शेखपुरा) उदय शंकर शर्मा (पटना),
रंजीत दुधु (नालंदा), दयाशंकर बेधड़क (लखीसराय), कृष्ण कुमार भट्टा (नवादा), हेमंत कुमार (बाढ़), उमेश बहादुरपुरी (नालंदा), आचार्य गोपाल जी (बरबीघा), नागेंद्र उपाध्याय (नवादा),सुमित कुमार पीयूष (पटना) के कवियों ने हिस्सा लिया.