वन विभाग का फरमान पार्क में टहलने के लिए देना होगा शुल्

Please Share On

Barbigha:-जिला मुख्यालय स्थित श्याम सरोवर पार्क में मॉर्निंग वाक के लिए अब लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी समय लोगों के प्रवेश को लेकर शुल्क देना होगा.पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति ₹20 की राशि निर्धारित की गई है जबकि बच्चों के लिए या राशि ₹10 होगी. वही मॉर्निंग वॉक के लिए पास निर्गत होगा परंतु पास के एवज में भी लोगों को राशि चुकानी पड़ेगी.

एक माह के पास के एवज में ₹200 की राशि निर्धारित की गई है जबकि 3 महीने के पास के लिए ₹500 एवम छह महीने के पास के लिए ₹900 वही पूरे एक वर्ष के पास के लिए प्रति व्यक्ति ₹1200 की राशि निर्धारित की गई है.पास बनाने के बाद ही लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए उसमें प्रवेश दिया जा सकेगा अन्यथा फिर ₹20 की राशि लेकर पार्क में इंट्री दी जाएगी.



पार्क में इंट्री के लिए राशि वसूलने के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक के लिए भी प्रवेश शुल्क निर्धारण किये जाने से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.लोग वन विभाग की कार्यशैली पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं.ऐसे में लोगों का गुस्सा सड़कों पर भी देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि श्यामा सरोवर पार्क में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक के लिए पहुंचते हैं .

.

Please Share On