
Barbigha:-जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा में आज विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। विद्यार्थियों के बीच उत्साह और टेंशन दोनों देखने को मिला। जहां कुछ विद्यार्थी का परिणाम बेहद अच्छा था वहीं कुछ का परिणाम इसके ठीक विपरीत देखा गया। वैसे विद्यार्थी जिनके परिणाम बहुत अच्छा नहीं था वह बच्चे अपने अभिभावक और शिक्षकों से नजर चुराते हुए देखे गए जबकि बेहतर रिजल्ट वाले विद्यार्थी बेहद खुश और उत्साहित थे।

अच्छे परिणाम वाले बच्चे अपने अभिभावक से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर प्राचार्य के ऑफिस में उनके हस्ताक्षर लेने पहुंच गए। जबकि खराब परिणाम वाले बच्चे प्राचार्य के ऑफिस में जाने से कतरा रहे थे। भले यह बच्चों की परीक्षा का परिणाम है लेकिन यह हमें जीवन की बड़ी सीख देता है कि जिस प्रकार जो बच्चा सालों भर पढ़ता है मेहनत करता है


उसके लिए परीक्षा और इसका परिणाम एक उत्सव है जबकि जो विद्यार्थी सालभर मेहनत नहीं करता है तो वह परिणाम के दिन हैरान परेशान रहता है। परीक्षा भले एक दिन का हो परंतु उसकी तैयारी हमें रोज नियम पूर्वक करना होता है। प्राचार्य संजय कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य तय कीजिए और उसकी प्राप्ति का प्रयास हमेशा करते रहिए सफलता मिलनी तय है

चुकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है। प्राचार्य संजय कुमार ने अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही अपने शिक्षकों के को बधाई देते हुए आगे इसी तरह से मेहनत करते रहने की सलाह दी।