सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठ/गी करने वाले तीन सा/इबर..अ/पराधी गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:- सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को साइबर थाने की पुलिस ने टाउन थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी सिम, मोबाइल व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के इंस्पेक्टर साकेत सौरभ ने बताया कि साइबर बदमाशों के द्वारा जीस फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की जा रही थी। वह सिम साइबर पोर्टल पर रजिस्टर था और उसके खिलाफ शिकायत भी मिली हुई थी।

जांच के क्रम में यह नंबर शेखपुरा में एक्टिव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने पचना गांव खेल मैदान के समीप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार साइबर बदमाशों में पचना गांव के विष्णु देव महतो के पुत्र शैलेश कुमार उर्फ वर्मा, गांव के ही अशोक यादव के पुत्र विकास कुमार और मनकेश्वर महतो के पुत्र उमेश कुमार शामिल हैं।



उनके पास से 4 फर्जी सिम, पांच मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस छापेमारी में साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी, इंस्पेक्टर साकेत सौरभ, सब इंस्पेक्टर अनित लाल यादव के साथ टाउन थाना पुलिस के अधिकारी और कमी मौजूद रहे।

Please Share On