
Bआrbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी गांव स्थित एक एसएसबी जवान विनोद कुमार उर्फ बबलू के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 2 लाख रुपए की नकदी सहित लगभग 7 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली.चोरी की इस भीषण घटना को चोरों ने बीती देर रात्रि अंजाम दिया. घटना तब घटी जब गांव में लोग सो रहे थे. चोर बंद घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर अंदर जा घुसे.साथ ही अंदर आलमीरा में रखे नकद रुपयों और 55 ग्राम सोने के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों को आसानी से चुरा कर चंपत हो गए

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह सोकर जागने के बाद लगी।जब जवान के बंद घर के दरवाजे का ताला टूटा पाया। पीड़ित जवान इन दिनों सिल्लीगुड़ी में पदस्थापित है।जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से गांव के घर में ताला जड़कर बरबीघा शहर में एक किराए का मकान लेकर सपरिवार रह रही थी.घटना की सूचना मिलते ही गृहस्वामिनी घर पहुंची.


जहां घर में सामानों को इधर उधर बिखरा पाई।जबकि घर के अंदर आलमीरा और बक्सों का ताला टूटा पाया।बक्सों और आलमीरा में रखे नकदी ,जेवरात और कीमती सामानों को गायब पाया। घटना के संबंध में एसएसबी जवान के पिता तथा सेवानिवृत पंचायत सेवक जयप्रकाश सिंह द्वारा स्थानीय बरबीघा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
