पी/ड़ित परिवार से मिल लोजपा नेत्री सीमा सिंह ने किया मदद

Please Share On

Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में पिछले सप्ताह बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक महिला के पीड़ित परिजन से मिलने के लिए बुधवार को लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सह भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह मिलने पहुंची. मृतक महिला क्रांति देवी के पति भोला पासवान से मिलकर उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर उनके द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता भी दी गई.

इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि क्रांति देवी के मौत के लिए सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है. बंध्याकरण जैसे छोटे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो जाना अस्पताल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करते हैं. खास करता तब जब अस्पताल को कुछ दिन पहले ही बिहार का नंबर वन अस्पताल का दर्जा दिया गया हो.उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जांच पड़ताल के बाद दोषी डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है.



उन्होंने कहा कि अस्पताल में लापरवाही की वजह से आज एक दलित महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जहां तक जाना पड़ेगा वहां तक जाएंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से परिवार को मौत के उपरांत मिलने वाले उचित मुआवजा देने का भी आग्रह किया.

Please Share On