कड़कड़ाती धूप में दोपहर को छाता लेकर आम जनता का समस्या निपटने के लिए खेतों में उतर गए विधायक

Please Share On

Barbigha:मंदना गाँव मे अधूरे सड़क निर्माण में आ रही अड़चन को लगभग दूर कर लिया गया है। इस मामले में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के प्रयास का लोगों ने प्रशंसा की है। उन्होंने कड़ी धूप में विवादित जगह पर जाकर सीओ द्वारा मापी करा कर अधूरे सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंदना गांव में सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को काफी समस्याएं आ रही थी।

गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा था। परंतु 800 फीट ही काम पूरा हो सका 200 फीट पर चिमनी भट्टा आ जाने के कारण जमीन देने की समस्या को लेकर काम अटक गया। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर गांव के धारी टोला से हथियावा रोड टाटी नहर तक एक सड़क को पास कर दिया गया। परंतु उस मार्ग में भी कामता गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों ने विवाद खड़ा कर दिया। फिर से काम अटक गया। सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण चिंतित थे। इसके बाद विधायक ने मंगलवार



को शेखपुरा प्रखंड के अंचल अधिकारी को बुलाकर जमीन मापी कराई एवं अपनी अगुवाई में इस समस्या का समाधान किया और मंदना गांव की सड़क की विवाद की समस्या खत्म की. जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर ली जाने के बाद बताई गई। इसके निर्माण से मंदना गांव के ग्रामीणों को शेखपुरा आने के लिए और आसानी हो जाएगी। इसकी डिमांड काफी पहले से की जा रही थी। लोगों ने विधायक की इस पहल कि सराहना की है।

इस मौके पर जानकारी देते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया ग्रामीण लगातार की समस्या से उन्हें अवगत करा रहे थे. वह अपने स्तर से समस्या के निदान के लिए लगे हुए थे. जैसे ही उन्हें मौका मिला वह खुद निर्माण स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर इस समस्या का समाधान करवाया

Please Share On