
Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है.रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला पलक झपकते ही बाइक गायब कर दिया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर ही दो बाइक की चोरी की घटना घटित हो गई है. अज्ञात चोरों ने बरबीघा थाना गेट पर खड़ी बाइक की चोरी करके पुलिस को भी खुला चैलेंज दे दिया है. मामले को लेकर पीड़ित बरबीघा के भदरथी गाँव निवासी बुनेल पासवान के पुत्र ललित विजय ने बताया कि बीते मंगलवार

को वह श्राद्ध कर्म का सामान लेने के लिए बाइक से बाजार आया था. बरबीघा थाना के गेट पर गाड़ी लगाकर वह किराना दुकान में सामान खरीदने चला गया. थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो देखा बाइक गायब है. स्थानीय सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर मास्क लगाए हुए एक शख्स बाइक को ले जाता हुआ देखा गया है. ललित विजय पिछले दो दिनों से लगातार बाइक खोज रहा,लेकिन अभी तक बाइक नहीं मिल पाई है.


मामले को लेकर गुरुवार को बरबीघा थाना में बाइक चोरी को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.वही 2 अप्रैल को भी बरबीघा थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. बाइक चोरी की यह घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में बीते 31 मार्च को घटित हुई थी.पीड़ित नवादा जिला के रूनीपुर गांव के रहने वाला दिनेश शर्मा का 29 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा है. बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला पीड़ित वर्तमान में शिवपुरी मोहल्ला में बबलू सिंह के मकान में रहता है.

उसने बताया कि काम करने के बाद रात्रि में बाइक मकान के आगे खड़ी कर दी थी. अगले दिन सुबह उठा तो देखा बाइक गायब था. घटना के बाद बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. बाइक चोरी की बढ़ती घटना ने एक बार फिर से बरबीघा के लोगों में दहशत फैला दिया है. वही बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कर रही है.