डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन..बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट

Please Share On

Barbigha:- सीबीएसई से संबद्ध बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा विज्ञान के विविध तथ्यों एवं सिद्धांतों का मॉडल्स एवं पोस्टर्स के माध्यम से बेहद सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया. बच्चों द्वारा मॉडल के रूप में प्रस्तुत पेरिस्कोप, केलीडोस्कोप, सोलर फर्नेस, 5G रेडिएशन सिस्टम, इंटेलिजेंट वाटर ग्रेड सिस्टम, वॉटर प्यूरीफायर, सोलर सिस्टम, सोलर एक्लिप्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, एवं सेक्स डिटरमिनेशन के मॉडल बेहद आकर्षक थे.

बच्चों-बच्चियों ने मनुष्य के आंतरिक अंगों के भी एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किए.छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर्स एवं मॉडल्स के माध्यम से कोशिका एवं सूक्ष्म जीवों के वृहद संसार को भी सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया. बच्चों द्वारा बनाए कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त प्राचीन से लेकर आधुनिक उपकरण भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने.साइंस एग्जीबिशन का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा रिबन काटकर किया गया.प्राचार्य ने इस एग्जीबिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले



छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले बच्चों प्राची गोस्वामी, निशांत राज, सुयशस्वी, प्रशांत कुमार, अनंगपाल जी, ऋषभ, प्रियांशु कुमार, सोनम की, प्रतिभा कुमारी, रिया पटेल, कनकनराज, तनिष्का, सेजल को पुरस्कृत भी किया.एग्जीबिशन के आयोजक विज्ञान शिक्षक कुणाल कुमार एवं राहुल कुमार को उन्होंने बधाई दी.

Please Share On