
Sheikhpura:-अरिस्टो फर्मा कम्पनी के प्रबंध निदेशक सह पूर्व राज्य सभा सदस्य स्व किंग महेन्द्र के भाई उमेश प्रसाद उर्फ भोला बाबू शनिवार को सदर प्रखंड के पैन गाँव पहुंचे. जहां उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शेखपुरा पश्चिम के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि चंदन सिंह के द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस समारोह में जिले भर के तीन दर्जन से अधिक मुखिया समाज सेवी वह अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

सभी आगत अतिथियों का स्वागत भोला बाबू और चंदन सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के द्वारा अपने संबोधन में बिहार के लाल भोला बाबू की भूरि भूरि प्रशंसा की गई. लोगों ने कहा कि जहानाबाद से होने के बावजूद भोला बाबू ने अब तक कई गांवों को गोद लेकर उसका समुचित विकास करने का काम किया है.


वही भोला बाबू ने कहा कि उद्योग बढ़ाने के साथ समाजसेवा करना मेरा फित्तरत है.इसी को लेकर समाजसेवा में भी लगे हैं.बताते चले कि पैन गांव के समाजसेवी सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि चंदन सिंह द्वारा यह सम्मान समारोह रखा गया था. अरिस्टो फर्मा के एमडी भोला बाबू पैन गांव के साथ साथ इस क्षेत्र के कई गांव को गोद लेते हुए वहां अपनी तरफ से विकास कार्य की कई योजनाएं चलाने का भरोसा दिया. जिसमें पैन गांव में कई चापाकल तथा सोलर लाईट लगाने के साथ साथ एक विवाह भवन बनाए जाने का भरोसा दिया.


इसके अलावे चन्दन सिंह के मांग पर क्षेत्र कई गांव में चापाकल तथ सोलर लाईट लगवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में उनके द्वारा पैन मध्य तथा उच्च विद्यालय के छात्रों को स्कूल बैग के साथ साथ कई प्रकार के खेल सामग्री दिया गया.
साथ ही स्कूल में सभी कार्यरत शिक्षकों को बेहतर पुरस्कार देकर सम्मनित भी किया गया.कार्यक्रम में भोला बाबू ने कहा कि शेखपुरा जिले में गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य कराने का यह पाचवां कार्यक्रम है.
आगे भी वे जिले के कई गांव में आकर अपनी ओर से विकास कार्य में मदद पहुंचाने का भरोसा दिया. इस समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार, सुधीर सिंह, मुखिया रवि सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए