सरकारी बाबू की द/बंगई..पत्नी के मायके वालों को दौड़ा दौड़ा कर पी/टा

Please Share On

Sheikhpura:-पति द्वारा पत्नी को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटने की जानकारी मिलने के बाद उसे बचाने पहुंचे लड़की के मायके वालों को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया.

मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र के सूरदासपुर गांव में घटित हुई। मारपीट की घटना में विवाहिता के चाचा विकास कुमार, रोशन कुमार और कौशल कुमार के अलावा फूफा सकिंदर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए फूफा सकिंदर कुमार ने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ उनकी भतीजी मिथिलेश प्रसाद की पुत्री चांदनी कुमारी की शादी सूरदासपुर गांव निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी.



शादी के बाद उनकी 2 बचे भी है। मनीष कुमार भागलपुर में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद से ही वो अलग-अलग कारणो से पत्नी को प्रताड़ित करता रहा है। गुरुवार की रात्रि भी उसने अपनी पत्नी को अन्य परिजनों के साथ कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो वे पंचायती करने अन्य परिजनों के साथ गांव पहुंचे। इसी दौरान जब मायके वाले अपनी भतीजे को गाड़ी में बैठ कर ले जाने लगे तभी मनीष ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी.

इस दौरान मायके वालों को दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीट दिया। घटना की सूचना किसी तरह मायके वालों ने डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस के पहुंचते ही सभी वहां से फरार हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना के बाद टाउन थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर आरोपी पति मनीष कुमार, पिता अर्जुन प्रसाद और उसके छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है.

परिजनों ने बताया कि पति मनीष कुमार पहले भी दहेज को लेकर उनकी भतीजी को प्रताड़ित करते आ रहा है। जिसमें पुलिस की मदद से पहले भी एक बार पंचायती कराई गई थी । कोई घायलों के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Please Share On