
Sheikhpura:- नगर क्षेत्र का बुधौली ढलान लगातार लोगों के लिए कल साबित होते जा रहा है. आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती है, जिससे लोगों की जान चली जाती है.शुक्रवार की रात्रि भी पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार अपनी बाइक से बिहार शरीफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे हाईवा ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए सामने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी.

इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के दौरान एक और बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया, जिसने कूद कर अपनी जान बचाई। मृतक की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवचरण बीघा गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है.वह जमुई जिले के चकाई में पंचायत रोजगार सेवक के कार्यरत हैं.ड्यूटी के बाद वह बाइक से बिहार शरीफ जाने के दौरान यह हादसा हुआ.


घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया चालक मौके से फरार हो गया.बताया जा रहा है की ढलान पर हाईवा का ब्रेक फेल होने के कारण अनचाहे दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है. वह परिवार में कमाने वाला एकलौता सदस्य था.
