विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के ग्यारह लोग बीमार..अस्पताल में हुए भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के सीमावर्ती लक्खीसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव से विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के छः बच्चे समेत ग्यारह लोग बीमार हो गए.इन लोगों को पेट दर्द, उल्टी एवं चक्कर की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. ‌जहां डाॅक्टरों ने ईलाज करना शुरू कर दिया है. अस्पताल में भर्ती लोगों में 59 वर्षीय हरिकांत महतो , 32 वर्षीय राजेश कुमार , 18 वर्षीय राजू कुमार, 20 वर्षीय राजू कुमार, 27 वर्षीय सुरज कुमार सहित छः छोटे छोटे बच्चे शामिल हैं.

घटना के बारे में परिवार के मुखिया हरिकांत महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब घर में दाल चावल सब्जी बना था. हम सभी लोग घर में बने खाने को खा रहे थे., इसी दौरान मेरे पुत्र सुरज कुमार के थाली में मरा हुआ छिपकली मिला.जिसके बाद हमलोगों सकते में आ गए.कुछ ही देर बाद सभी लोगों का तबीयत बिगड़ना शुरू हो गया.ज्यादा असर बच्चों पर दिखना शुरू हो गया.



जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से हमलोग सदर अस्पताल में भर्ती हुए जहां ईलाज चल रहा है. फिलहाल सभी लोगों का हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है.सदर अस्पताल में तैनात डाॅक्टर रजनीकांत ने बताया कि लक्खीसराय जिले के पाली गांव से एक ही परिवार के ग्यारह लोग जहरीले खाना खाने से बीमार हो गए, उन लोगों को पेट दर्द और उल्टी का शिकायत था , सभी लोगों का ईलाज शुरू कर दिया गया है , सभी का हालात अभी सामान्य है.

Please Share On