
Barbigha:-बेटे को फर्जी तरीके से इंजीनियर बताकर दहेज के नाम पर मोटी रकम ऐंठने वाला दहेज लोभी ससुर को आखिरकार शेखपुरा महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरबे गांव का रहने वाला अशोक प्रसाद सिंह है.वही इसी मामले में फरार चल रहे विवाहित सोनम देवी के प्रति सौरभ कुमार सास नीरू देवी, देवर सिद्धार्थ कुमार को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अबगिल गांव के राजेश प्रसाद सिंह की पुत्री सोनम कुमारी का वर्ष 2022 में दरवे गांव निवासी अशोक प्रसाद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के साथ शादी हुई थी.शादी के समय सौरभ कुमार ने खुद को इंजीनियर बताया था. लेकिन शादी के बाद सोनम कुमारी जब अपने पति के साथ ससुराल पहुंची तब उसे पता चला कि उसका पति दिल्ली में भाड़े पर छोटा सा रेस्टोरेंट चलाने का काम करता है. सोनम कुमारी के अनुसार थोड़े दिनों के बाद पति सौरभ कुमार उसे लेकर दिल्ली चला गया. दिल्ली में सोनम कुमारी से एक नौकरानी की तरह रेस्टोरेंट में 12 से 14 घंटे तक काम करवाया जाने लगा.


काम नहीं करने पर पति के साथ-साथ सास ससुर सहित अन्य लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता. इसी दौरान सोनम कुमारी को अपने पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने की भनक लग गई. जिसका विरोध करने पर सोनम कुमारी के साथ अक्सर मारपीट किया जाने लगा. हद तो तब हो गई जब ससुराल वाले ने सोनम कुमारी के ऊपर अपने मायके से रेस्टोरेंट के विस्तार हेतु ₹500000 मांग कर लाने के लिए दबाव बनाए जाने लगा. आखिरकार सोनम कुमारी ने सारी घटना की जानकारी अपने पिता को दी और वह वापस अपने मायके लौट गई.

सोनम कुमारी अपने पिता के साथ बरबीघा के मीशन चौक पर स्थित अपने मकान में रह रही थी. कुछ महीनों के बाद पारिवारिक समझौत के तहत सोनम कुमारी के पिता ने ₹500000 देकर पुत्री को पति सौरभ के साथ पुनः ससुराल भेज दिया. लेकिन 13 दिन के बाद ही सौरभ कुमार पुनः दिल्ली चला गया. इधर फिर से सोनम कुमारी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बार ससुर सास और देवर के द्वारा सोनम कुमारी के ऊपर बरबीघा स्थित मकान को पति के नाम करवाने के लिए दबाव दिया जाने लगा.
जिससे अजीजी होकर सोनम कुमारी वापस बरबीघा लौट आई.आखिरकार शेखपुरा महिला थाना में पति सास ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया. शेखपुरा महिला थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दहेज लोभी आरोपी ससुर अशोक प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है