
Barbigha- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास सोमवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वही घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक को भी काफी छोटे आई है. जानकारी के मुताबिक बरबीघा बाजार से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर अपना गांव राजौरा लौट रहे थे. एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचने के दौरान सामने से आ रहे एक टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार तीनो युवक सड़क पर जा गिरे.इस घटना में विजय पासवान के पुत्र रजनीश कुमार को गंभीर चोट लग गई.


सिर में चोट लगने के साथ-साथ उसका एक दाहिना पैर दो जगह से टूट गया. सड़क पर कराहते युवकों के ऊपर स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी तब सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में घायल रजनीश कुमार की हालत गंभीर बताई गई है. लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों युवक में से एक में भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था.

गनीमत रही की घटना के समय सड़क पर गाड़ी की आवाजाही बहुत कम थी. इसलिए एक बहुत बड़ी घटना होते-होते टल गई.वही घटना को अंजाम देने वाला टेम्पू चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.