पत्नी ने पति की आंख में झोंकी मिर्च की पाउडर..फिर कई जगह चा/कू गो/द कर कर दी ह/त्या

Please Share On

Desk:- कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की रविवार को हत्या कर दी गई.वे बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे.मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि डीजीपी की हत्या उसकी ही पत्नी पल्लवी के द्वारा चाकू गोद कर कर दी गई है. पल्लवी ने झगड़े के दौरान पहले डीजीपी की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक दिया. उसके बाद चाकू से गोद गोद कर उनकी हत्या कर दी.पल्लवी ने पहले प्रकाश की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका, रस्सी से बांधा और फिर चाकू से गोद दिया.



68 वर्षीय रिटायर्ड डीजीपी के शरीर पर पेट और सीने पर चाकू के कई घाव मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि दोनों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। गौरतलब है कि पल्लवी मानसिक बीमार बताई जाती है. सूत्रों के अनुसार पल्लवी ने एक अन्य पुलिसकर्मी से बातचीत के दौरान हत्या करने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है

बता दें कि ओम प्रकाश के बेटे की शिकायक के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पूर्व डीजीपी का शव रविवार शाम 5:30 बजे उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिला था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सेवानिवृत्त डीजीपी ने पहले अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता जताई थी.

Please Share On