प्लस उच्च विद्यालय में गर्मी से बे/होश हुए आधा दर्जन छात्र-छात्राएं..एक छात्रा को अस्पताल में कराना पड़ा भ/र्ती

Please Share On

Barbigha:- पिछले दो दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. ऐसे में अब इसका आम जनजीवन पर भी असर दिखना शुरू हो गया है.भीषण गर्मी के कारण ही मंगलवार को प्लस टू विद्यालय बरबीघा में नवमी और दशमी कक्षा के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राए बेहोश हो गई. इसमें से एक छात्र की हालत गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराना पड़ गया.

करीब एक घंटे के इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो पाई. छात्र की पहचान नगर क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी रामप्रवेश मांझी के पुत्र शैंपू कुमार के रूप में किया गया है.वह दसवीं कक्षा का छात्र है. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक आचार्य गोपाल जी ने बताया विद्यालय का संचालन प्रातः कालीन किया जा रहा है. प्रतिदिन की भांति कक्षा का संचालन किया जा रहा था. मंगलवार को 11:00 बजे के आसपास वर्ग नवम व दशम में बिजली कटने के कारण पंखा बंद हो गया और कक्षा में गर्मी काफी बढ़ गई.



इसी बीच कुछ छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा तुरंत सभी छात्र-छात्राओं को ओआरएस का घोल देकर ठंडी जगह पर ले जाया गया.अधिकांश की हालत विद्यालय में ही सामान्य हो गई वही शैंपू कुमार की हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही इलाज कर रहे डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया बच्चा भूखा पेट ही विद्यालय आ गया था.डिहाइड्रेट होने के कारण वह गर्मी में बेहोश हो गया.हालांकि उसकी स्थिति सामान्य है.

उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि किसी भी हालत में भूखे पेट विद्यालय नहीं जाना है. नियमित अंतराल पर पानी पीने तथा सिर पर सूती का गमछा या अन्य कपड़ा रखने का आग्रह किया. वही आम लोगों से भी उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखते हुए दोपहर 12:00 बजे से संध्या 3:00 बजे के बीच घर से न निकलने का आग्रह किया. किसी भी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया है. लू लगने पर तुरंत बीमार व्यक्ति को ओआरएस का घोल देने की बात कही गई.

Please Share On