
Sheikhpura:-मंगलवार की रात्रि मेला देखने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक आनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी.इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना शेखपुरा- शाहपुर मार्ग के सहनोरा रेलवे गुमटी के समीप घटित हुई.

इस घटना मे जिले के कोसरा पंचायत अंतर्गत खाखड़ा गांव निवासी सुधीर चौरसिया के पुत्र मोहित कुमार की मौत हो गई.जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभी को सेंटर रेफर किया गया है. घायलों में शैलेंद्र कुमार और सुजीत कुमार शामिल है.वही मोहित कुमार को इस घटना में बचाया नहीं जा सका.तीनों शेखपुरा नगर क्षेत्र के इंदई पर मोहल्ले में लगा मेला देखने जा रहे थे तभी यह घटना घटित हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
