पांच करोड़ की लागत से जिले में बनेगा श/वदाह गृह

Please Share On

Sheikhpura:- नगर परिषद क्षेत्र में अंतिम संस्कार की परेशानियों को दूर करने के लिए 5 करोड रुपए की लागत से शब्दाग्रह बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। शेखपुरा नगर क्षेत्र के धर्मपुर गांव स्थित रतोईया नदी के पास इस शवदाह ग्रह का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें एक ऑटोमेटिक विद्युत जबकि दो मैन्युअल शव दाह ग्रह होगा। अंतिम संस्कार के लिए और सभी

जरूरी सुविधा उपलब्ध की जाएगी। पेयजल से लेकर बोरवेल तक की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। इसके बन जाने से लोगों को काफी फायदा देखने को मिलेगा। फिलहाल ज्यादातर लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए यहां से दूर सिमरिया, बाढ़, बढ़हीया और मोकामा गंगा घाट जाने को मजबूर होते हैं। जिले में शवदाह ग्रह बनाने की मांग काफी समय पहले से की जा रहा है। यह जिले का पहले शवदाह ग्रह होगा जिसे काफी हाईटेक बनाया जायेगा।



पर्यावरण दृष्टिकोण से भी यह योजना अहम मानी जा रही है। इससे नदियों को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखने में मदद मिलेगी। साथ ही वायु प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। जिले की काफी बड़ी आबादी गरीब तबके की है। ऐसे में वे लोग अपने गांव के छोटे-छोटे नहर में शव का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके बन जाने से उन लोगों को काफी फायदा देखने को मिलेगा। जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Please Share On