प्रधानमंत्री को आ/तंकी ने दी खुली चुनौती..पति को मा/रने के बाद महिला को कहा..तुम्हें नहीं मा/रेंगे, जाओ मोदी को बता दो

Please Share On

Desk:- कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद पूरा देश हिल गया है. एक तरह से आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती भी दे दी है. अब देश 56 इंच का सीना रखने वाले नरेंद्र मोदी सरकार से इस कार्यतापूर्ण हमले का बदला जा रहा है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से चल रही है. जिसमें यह कहा जा रहा कि एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी को आतंकियों ने महज इस लिए छोड़ दिया ताकि वह यह खबर नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके.

दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया है। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 5 से 6 आतंकी थे, जिन्होंने पर्यटकों पर हमला किया। हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ली और गृह मंत्री अमित शाह को कश्मीर जाने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.



पहलगाम हमले की तस्वीर भी आ गई है जो काफी भयावह है। वहीं कई वीडियो भी सामने आए हैं। इस बीच एक पीड़िता का वीडियो आया है जो दिल दुखा देने वाला है। कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली पल्लवी, उनके पति मंजूनाथ और बेटे भी छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम गए थे. पल्लवी के पति मंजूनाथ की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

पल्लवी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि हम आज सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे। पल्लवी ने बताया कि मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। मुझे लगा मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं। पल्लवी ने कहा कि आतंकी गोलियां बरसा रहे थे और उनकी संख्या करीब चार थी.

पल्लवी ने बताया कि मैंने आतंकियों से कहा कि मैं अब यहां क्या करूंगी, मुझे तो जीते जी मार दिया, अब मुझे भी मार दो। इस पर एक आतंकी ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ते हैं, जाकर मोदी को बता देना. पल्लवी के इस बात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक तरह से कहे तो आतंकियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी है.

Please Share On