
Barbigha:-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की धर्म पूछ कर की गई हत्या बेहद ही कार्यकर्तापूर्ण कार्य है. आतंकवादियों ने इस घटना के माध्यम से देश को अस्थिर करने का प्रयास किया है, जो कभी सफल नहीं होगा.उक्त बातें समाजसेवी तथा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार ने हमले के विरोध में बरबीघा में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कहीं. दरअसल मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर देशभर में निंदा की जा रही है.

इसी के तहत बरबीघा में भी डॉक्टर ऋषभ कुमार की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया.जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा के साथ-साथ हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने हिस्सेदारी दिखाई. डॉक्टर ऋषभ ने कहा कि जब बात देश की अस्मिता पर आएगी तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं. भले ही अपने देश में हम जाति धर्म के आधार पर अलग-अलग विचारधारा रखते हो, लेकिन देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए हम लोग हर परिस्थिति में एक होना जानते हैं.


उन्होंने जल्द से जल्द मोदी सरकार से घटना के प्रतिक्रिया में बदला लेने का मांग भी किया. कैंडल मार्च में शामिल जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा नेता सतीश विद्यार्थी, महेश सिंह, अप्पू स्वर्णकार, सीपीआई के पूर्व नेता धर्मराज कुमार, आरएसएस से जुड़े डॉ आनंद कुमार, डॉक्टर राजीव कुमार साहित दर्जनों समाजसेवी व नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी घोर निंदा की.

गौरतलब हो कि बरबीघा थाना चौक से कैंडल मार्च निकाला गया जो बाजार होते हुए श्री बाबू चौक पर जाकर खत्म हुआ.इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.भीड़ में शामिल मुस्लिम युवक आदिल राजा, इरशाद भोला आदि ने कहा कि धर्म के आधार पर पूछ कर पर्यटकों की हत्या करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम दंगे को बढ़ावा देना है.
लेकिन उन नापाक आतंकवादियों को यह मालूम नहीं है कि भारत देश में सभी धर्म के लोग हमेशा भाईचारे के साथ रहते हैं.इस घटना का हम लोग भी कड़ा विरोध करते हैं. मुस्लिम युवाओं ने मोदी से मांग किया कि जिस तरह हमारे हिंदुस्तानी भाइयों को कायरो ने मौत घाट उतारा,थी उसी तरह इसका मुंह तोड़ जवाब देकर उन्हें मौत की नींद सुला दें.
पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है. कैंडल मार्च में समाजसेवी मुकेश कुमार चिंटू, अमितेश कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, संजय बरनवाल सुमन कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.