मैट्रिक की परीक्षा में उम्र छुपाने का आ/रोपी जा/लसाज गि/रफ्तार 18 वर्षों से था फरार

Please Share On

Barbigha:- मैट्रिक की परीक्षा में उम्र छुपा कर धोखाधड़ी करने के मामले में 18 वर्षों से फरार चल रहे एक जालसाज को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया गांव में छापामारी कर आरोपी टूटू कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी सरैया गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र है. इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद छापेमारी करके गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.छापामार दल में दारोगा शैलेश कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार फरार आरोपी के विरुद्ध सिविल कोर्ट बिहारशरीफ नालंदा द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.उसके ऊपर वर्ष 2007 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उम्र छुपाने के आरोप में एक प्राथमिकी जालसाजी से संबंधित नालंदा में दर्ज कराई गई थी.



उक्त मामले में यह फरार चल रहा था. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कई बार प्रयास भी की थी.लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाया करता था. गिरफ्तार जालसाज को पुलिस निगरानी में आज सिविल कोर्ट नालंदा में प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया है.

Please Share On